गुजरात: हाईकोर्ट से निलंबित विधायक भगवान बारड को मिली राहत

सेशंस कोर्ट में दोषी साबित होने की वजह से भगवान बारड की विधायकी को रद्द कर दिया गया था. सेशंस कोर्ट के फैसले को भगवान बारड ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

Advertisement
फाइल फोटो- गुजरात हाईकोर्ट(सोर्स- ट्विटर) फाइल फोटो- गुजरात हाईकोर्ट(सोर्स- ट्विटर)

aajtak.in

  • गुजरात,
  • 10 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

गुजरात में निलंबित विधायक भगवान बारड को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सेशंस कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया है. बता दें, 1995 खनिज चोरी केस में सूत्रापाडा सेशंस कोर्ट ने मार्च 2019 में भगवान बारड को 2 साल 9 महीने की सजा सुनाई थी.

सेशंस कोर्ट में दोषी साबित होने की वजह से भगवान बारड की विधायकी को रद्द कर दिया गया था. सेशंस कोर्ट के फैसले को भगवान बारड ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement