गुजरातः महिला दिवस पर BJP ने चांदी के सिक्के, कांग्रेस ने सोने की नथ बांटी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात की रुपाणी सरकार और विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नन्ही परी योजना के तहत चांदी के सिक्के बांटे, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने राजकोट में सोने की नथ ( Nose Pin) बांटे.

Advertisement
नवजात बच्चियों को उपहार देते सीएम रुपाणी नवजात बच्चियों को उपहार देते सीएम रुपाणी

राम कृष्ण / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात की रुपाणी सरकार और विपक्षी कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. जहां एक ओर मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने नन्ही परी योजना के तहत चांदी के सिक्के बांटे, तो दूसरी ओर कांग्रेस ने राजकोट में सोने की नथ (Nose Pin) बांटे.

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के महिला वार्ड में पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने हाल ही में पैदा हुई बेटियों को गुजरात सरकार की नन्ही परी स्कीम के तहत चांदी के सिक्के, ममता किट और मिठाई के डिब्बे देकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. गुरुवार को गुजरात में पैदा होने वाली सभी बच्चियों को गुजरात सरकार ने ये तोहफा दिया.

Advertisement

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि हम महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. वहीं, गुजरात सरकार की इस नन्ही परी स्कीम के जवाब में कांग्रेस भी मैदान में उतर आई और राजकोट सिविल अस्पताल में पैदा होने वाली सभी बच्चियों को सोने की नथ ( nose pin) दी. साथ ही जितनी भी बच्चियों का जन्म इस महिला सप्ताह के दौरान होगा, उन सभी को कांग्रेस नथ प्रदान करेगी.

कांग्रेस के स्थानीय पार्षद विजय वांक का कहना है कि एक हफ्ते तक कांग्रेस इस स्कीम को चलाएगी, जिसके तहत सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल तक में पैदा होने वाली सभी बच्चियों को सोने की नथ दी जाएगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दोनों पार्टियों के बीच जो प्रतिद्वंदिता देखने को मिली, उससे साफ है कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं का सम्मान करने की बजाय ये दल लोगों को लुभाने की होड़ में लगे रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement