गुजरात में किसान सहाय योजना, फसल का नुकसान होने पर ऐसे मिलेगा लाभ

गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि इस बार किसान बीमा कपंनी का प्रीमियम नहीं भरेंगे. किसानों को फसल बीमा देने के लिए गुजरात में किसान सहाय योजना शुरू की जा रही है.

Advertisement
गुजरात में किसान सहाय योजना (फाइल फोटो-PTI) गुजरात में किसान सहाय योजना (फाइल फोटो-PTI)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

  • गुजरात में किसानों की ग्रोथ डबल डिजिट में

  • बीमा देने के लिए किसान सहाय योजना शुरू

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से देश के किसानों को फायदा मिला है. गुजरात में किसानों की ग्रोथ डबल डिजिट में है. बताया जा रहा है कि गुजरात में करीब 1800 करोड़ रुपये हर साल प्रीमियम की रकम दी जाती थी.

मगर गुजरात सरकार ने इस बार फैसला किया है कि किसान बीमा कपंनी का प्रीमियम नहीं भरेंगे. किसानों को फसल बीमा देने के लिए गुजरात में किसान सहाय योजना शुरू की जा रही है. इसके तहत अकाल, भारी बारिश, बेमौसम बारिश में किसानों को बीमा का लाभ मिलेगा.

Advertisement

अजब-गजब किसान, नेशनल हाईवे पर ही उगा दी सोयाबीन की फसल

प्रावधान के मुताबिक अकाल में 10 इंच से काम बारिश होने पर जिले के किसानों को इसका फायदा मिलेगा. जिन जिलों में 48 घंटों में 25 इंच से ज्यादा बारिश होगी, वहां के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

कोरोना संकट के बीच 8.5 करोड़ किसानों को सौगात, PM मोदी ने दिए 17000 करोड़

किसान सहाय योजना के मुताबिक 48 घंटों में 50 मिमी बारिश होती है तो इसका फायदा किसानों को मिलेगा. किसानों को 33 प्रतिशत से कम फसल का नुकसान होगा तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा. वहीं 30 से 60 प्रतिशत नुकसान होने की स्थिति में 4 हेक्टेयर के हिसाब से फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को मिलेगा. अगर 60 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान होता है तो 25 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के लिहाज से फायदा मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement