गुजरात: केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 5 पहुंची

केमिकल फैक्ट्री में हुआ ये ब्लास्ट इतना जोरदार रहा कि 15 किलोमीटर दूर तक लोगों को आवाज सुनाई दी थी. मौके पर काफी अफरा-तफरी का माहौल भी रहा.

Advertisement
केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या पहुंची 5 ( सांकेतिक फोटो) केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या पहुंची 5 ( सांकेतिक फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 18 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST
  • गुरुवार सुबह हुआ था फैक्ट्री में ब्लास्ट
  • कई मजदूर बुरी तरह झुलसे, स्थिति गंभीर

गुजरात के पंचमहल जिले में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ था. उस हादसे में अब तक पांच मजदूर अपनी जान गंवा चुके हैं और 22 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. 2 मजदूर ऐसे भी हैं जिनकी कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है.

इस समय 10 घायल मजदूरों को हलोल के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वहीं एक मजदूर जिसकी तबीयत ज्यादा ही खराब बताई जा रही है, उसे वडोदरा के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे बड़ा धमाका हुआ था. ये धमाका एमपीपी प्लांट-2 के रिएक्टर में हुआ था. अभी के लिए मौके पर पहुंची एक टीम पूरे हादसे की जांच कर रही है. समझने का प्रयास है कि ये ब्लास्ट कैसे हुआ.

वैसे केमिकल फैक्ट्री में हुआ ये ब्लास्ट इतना जोरदार रहा कि 15 किलोमीटर दूर तक लोगों को आवाज सुनाई दी थी. मौके पर काफी अफरा-तफरी का माहौल भी रहा. जानकारी दी जा रही है कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और कई बुरी तरह झुलसे भी हैं. अब ये धमाका एक लापरवाही रही या फिर कोई और कारण, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है.

जानकारी के लिए बता दें कि जिस कंपनी में ये ब्लास्ट हुआ है उसके पास फ्लोरीन रसायन विज्ञान में 30 साल का अनुभव है. ऐसे में कंपनी ने अपना एक नाम बना रखा है और वहां पर कभी भी ऐसी कोई घटना नहीं देखी गई. लेकिन गुरुवार को हुए धमाके ने पांच मजदूरों की जान छीन ली है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement