गुजरात की नई विजय रुपानी सरकार ने बुधवार को गांधीनगर में कई बड़े फैसले लिए. रुपानी कैबिनेट ने फैसला किया कि अब किसानों को 10 घंटा बिजली मुहैया करवाई जाएगी.
विजय रुपानी सरकार का बड़ा फैसला
दरअसल अबतक गुजरात में 8 घंटा बिजली मिली थी, जिसे बढ़ाकर अब 10 घंटा किया गया है, पिछले दिनों गुजरात में काफी कम बारिश हुई है, जिस वजह से किसानों के लिए ये फैसला लिया गया कि उन्हें अब 2 घंटा ज्यादा बिजली मुहैया करवाई जाएगी, ताकि वो अपने फसलों को सिंचाई के जरिए पानी पहुंचा पाए और किसानों का नुकसान ना हो.
8 घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे तक बिजली देने पर विचार
गौरतलब है कि गुजरात के गांवों में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ज्योतिग्राम योजना के तहत 24 घंटे सिंगल फेज बिजली मुहैया करवाना शुरू किया गया था. मोदी सरकार से पहले 4 घंटे तक बिजली मिलती थी. जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर 6 घंटा किया था, उसके बाद आनंदीबेन ने पिछले साल इसे बढ़ाकर 8 घंटा किया था और अब मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने इसे 10 घंटे कर दिया है.
इस फैसले से अब किसानों को बिजली की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा. कैबिन ट में किसानों के साथ हुए इस फैसले के साथ-साथ सूरत में जहरीली शराब की वजह से हुई 23 लोगो कि मौत पर भी चर्चा की गई.
गोपी घांघर