बिहार विधानसभा चुनाव के साथ-साथ गुजरात में हुए 8 सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं. गुजरात उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने तीन सीटें जीत ली हैं जबकि 5 पर पार्टी आगे चल रही है. बीजेपी ने आठ सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में आए 5 पूर्व विधायकों को मैदान में उतारा है.
रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी सभी आठ सीटें जीतने के करीब है. उन्होंने कहा कि यह आने वाले चुनावों का ट्रेलर है. चुनाव आयोग की साइट के मुताबिक बीजेपी का वोट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा जाता दिख रहा है. कांग्रेस के खाते में एक भी सीट नहीं जाती दिख रही है.
अगर गुजरात में वोटिंग प्रतिशत की बात की जाए तो कपराडा सीट पर सबसे ज्यादा 77.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि डांग सीट पर 75.01 प्रतिशत वोट पड़े. करजन सीट पर 70.01 प्रतिशत, अबडासा सीट पर 61.82 प्रतिशत और लिमडी सीट पर 58.01 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. मोरबी सीट पर 52.32 प्रतिशत और धारी सीट पर 50.76 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिलने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 6 से 7 तो कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने की संभावना जाताई गई थी.
बता दें गुजरात में राज्यसभा के चुनाव के दौरान कांग्रेस के 8 विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसकी वजह से कांग्रेस को राज्यसभा में एक सीट गंवानी पड़ी थी, इस आठ सीटों पर ही उपचुनाव हुए थे जिसमें से कांग्रेस के 5 पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने चुनाव भी लड़ा है.
aajtak.in