गुजरातः नशे में धुत्त BJP नेता का वीडियो वायरल, पार्टी ने मांगा जवाब

शराब पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही एक पार्षद का शराब के नशे में धुत होकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
पार्षद का शराब के नशे में धुत होकर डांस करने का वीडियो वायरल पार्षद का शराब के नशे में धुत होकर डांस करने का वीडियो वायरल

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

  • वायरल हो रहा पार्षद पीयूष का वीडियो
  • गुजरात राज्य में शराब पर प्रतिबंध लागू

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृह राज्य गुजरात में जहां एक ओर शराब पर प्रतिबंध लागू है, तो वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेता ही इस कानून का माखौल उड़ा रहे हैं. शराब की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है. शराब पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू कराने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ही एक पार्षद का शराब के नशे में धुत होकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

सूरत शहर के भाजपा पार्षद पीयूष शिवशक्तिवाला वायरल हो रहे वीडियो में नशे में धुत नजर आ रहे हैं. पीयूष शराब के नशे में दोस्तों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद भाजपा पार्षद ने शराब पीने की मेडिकल परमिट होने का दावा किया. वहीं पार्टी हाईकमान ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें- टैंकर में ऐसे छुपाकर लाए जा रहे थे 'क्रेजी रोमियो' और 'ऑफिसर ब्लू'

बताया जाता है कि पीयूष सूरत के वार्ड नंबर 19 के पार्षद हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह गुजरात के सीमावर्ती गांव नारगोल में आयोजित पार्टी का है, जहां के एक फार्म हाउस में 2 से 5 जनवरी के बीच पार्टी हुई थी. वीडियो वायरल होने के बाद पीयूष ने सफाई दी कि उनके पास शराब पीने के लिए मेडिकल परमिट है और उन्हें प्रति माह 4 बोतल शराब मिलती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: 2 फरवरी तक 50 करोड़ की शराब, ड्रग्स जब्त

पीयूष ने यह भी दावा किया कि उन्होंने शराब का सेवन नहीं किया था. वहीं इस मामले को लेकर सूरत शहर के भाजपा अध्यक्ष नितिन भजियावाला ने कहा कि भाजपा ऐसी हरकत बिल्कुल स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि कारण बताओ नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement