गुजरात: बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस का तंज- जनता को छोड़ा बेसहारा, अब मना रही उत्सव

गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस दोनों विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुट गई हैं. जहां बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है, वहीं कांग्रेस सत्तारूढ़ सरकार को घेरने के लिए न्याय यात्रा निकालने की तैयारी में है. यह यात्रा कोविड काल के दौरान में सरकारी खामियों को उजागर करेगी.

Advertisement
केंद्रीय मंत्रियों को जन आशीर्वाद यात्रा पर भेज रही है बीजेपी. केंद्रीय मंत्रियों को जन आशीर्वाद यात्रा पर भेज रही है बीजेपी.

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST
  • मिशन 2022 के लिए तैयार कांग्रेस-बीजेपी
  • बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत
  • कांग्रेस न्याय यात्रा के जरिए बोलेगी हमला

गुजरात में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति अभी से तैयार की जा रही है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों दल, जनसमर्थन हासिल करने के लिए जी-जान लगा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को हाल ही में केंद्रीय मंत्री बने गुजरात के 5 दिग्गज नेताओं को अभी से जन आशीर्वाद यात्रा के लिए उतार दिया है.   

Advertisement

वहीं कोरोना काल में हुई मौतों और सरकारी अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस, सरकार को घेरने के मूड में है. कांग्रेस पार्टी कोरोना काल में कथित सरकारी विफलता को लेकर कोरोना न्याय यात्रा निकालेगी और लोगों को सरकार की खामियां गिनाएगी. कांग्रेस कोरोना काल में अस्पतालों के लचर प्रदर्शन का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. 

बीजेपी ने सोमवार को जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के बड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. लोगों के बीच में पदाधिकारी और कार्यकर्ता जाएंगे और सरकार की उपलब्धियां गिनवाएंगे. गुजरात के 3 जिलों में संचार राज्य मंत्री देवू सिंह चौहान, केंद्रीय रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेंद्र मुंजापरा ने जन संचार यात्रा की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला भी इस मुहिम में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

'फ्री पेट्रोल' के लिए आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, तिरंगा यात्रा में बोतल की लूट 

कांग्रेस ने जन आशीर्वाद यात्रा पर बीजेपी को घेरा 

वहीं कांग्रेस ने यात्रा को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा है कि कोरोना की महामारी के दौरान जनता को मरने के लिए छोड़ देने वाली बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल रही है. इसके बावजूद, पार्टी, उत्सव मनाने को आतुर है. राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. उससे बचाव के उपाय की जगह, सरकार लोगों का असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही है. 

'मैनेजमेंट नहीं सुधार रही सरकार'

अमित चावड़ा ने कहा, 'देश और राज्य में महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है. महामारी के दौरान जनता की नौकरियां गईं, लोगों की मौतें हुईं. बीजेपी सरकार अपने खराब मैनेजमेंट को सुधारने की जगह, जनता में जाकर उत्सव मना रही है.'

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कांग्रेस ने किया आगाह

कांग्रेस नेता ने कहा, 'जन आशीर्वाद यात्रा के नाम पर बीजेपी बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ इकट्ठा कर रही है. कोरोना नियमों का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है. नेता के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आ रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नेता नहीं कर रहे हैं. ऐसे में तीसरी लहर आएगी तो इसका खामियाजा नेता से ज्यादा, आम आदमी को भुगतना पड़ेगा.'
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement