गुजरात: भावनगर में पुलिस ने किसानों पर भांजी लाठियां

किसान भावनगर के धोधा के पास जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान यहां आज पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हो गई.

Advertisement
पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज

जावेद अख़्तर / गोपी घांघर

  • भावनगर,
  • 01 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

गुजरात के भावनगर में रविवार को जमीन अधिग्रहण पर किसानों का प्रदर्शन पुलिस के साथ संघर्ष में बदल गया. हालात ये हो गए कि पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

दरअसल, भावनगर के धोधा के पास जमीन अधिग्रहण के मुद्दे पर किसान प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस और किसानों के बीच भिड़ंत हो गई. पुलिसकर्मियों ने किसानों पर लाठियां भांज दीं और उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

Advertisement

जिस जमीन को लेकर ये संघर्ष हुआ है, वो सरकार ने थर्मल पावर स्टेशन के लिए अधिग्रहित की थी. किसान इसका लंबे वक्त से विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में जब थर्मल पावर प्लांट के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो किसान आक्रोशित हो गए. यहां जमा 12 गांवों के किसानों और पुलिस के बीच झड़प होने लगी और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement