गुजरात के बनासकांठा में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. कांकरेज के अरणीवाडा गांव में शराब बेचने का विरोध करने पर दलित युवक की पिटाई की गई. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, राकेश परमार नामक युवक ने शिहोरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. राकेश ने बताया कि अरणीवाडा गांव के भइलुजी ठाकोर ने शराब बेचने का विरोध करने पर उसकी पेड़ से बांधकर पिटाई की और 15 हजार रुपये लूट लिए. राकेश की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया.
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी भइलुजी ठाकोर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा डिप्टी एसपी को सौंपा गया है.
गोपी घांघर