गुजरात: बगोदरा हाईवे पर बस पलटी, 35 लोग घायल, 11 की हालत गंभीर

गुजरात (Gujarat) के बगोदरा हाईवे पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
बगोदरा हाईवे पर पलटी बस. बगोदरा हाईवे पर पलटी बस.

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST
  • गंभीर रुप से घायलों में बच्चे भी शामिल
  • बगोदरा हाईवे पर बस पलटी

गुजरात (Gujarat) के बगोदरा हाईवे पर मंगलवार को सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 35 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअलस, अहमदाबाद से सौराष्ट्र की ओर जा रही एक बस बगोदरा हाईवे पर पलट गई. जिसके चलते बस में सवार लोगों को काफी चोटें आई हैं.

गंभीर रुप से घायल 11 लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. घटना मंगलवार सुबह की है. घायलों को इलाज के लिए धंधुका के अस्पताल लाया गया है.वहीं गंभीर रूप से घायल मरीजों को अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में एक्सिडेन्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. घायल का इलाज जारी है. 

Advertisement

बता दें कि इससे पहले इसी साल जून के महीने में गुजरात के आणंद में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. तारापुर हाइवे पर कार और ट्रक के बीच की टक्कर में 10 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी. हादसे में जान गंवाने वाले सभी एक परिवार के सदस्य थे. बताया गया था कि कार में सवार सभी लोग सूरत से भावनगर जा रहे थे, तभी तारापुर के इंद्रनज गांव के पास कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement