गुजरात विधानसभा की 2 और सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 21 Oct को वोटिंग

182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में 9 सीटें खाली हैं, जिनमें से 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का अब तक ऐलान हो चुका है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

  • 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव

  • 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे

चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा की दो और सीटों के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा की चार सीटों के उपचुनाव की तारीख की घोषणा की थी. ये उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में 9 सीटें खाली हैं, जिनमें से 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का अब तक ऐलान हो चुका है.

Advertisement

चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषित किया कि 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. आयोग ने कर्नाटक में 15 सीटों, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों, केरल और बिहार में पांच-पांच सीटों, गुजरात, असम और पंजाब में चार-चार सीटों, सिक्किम में तीन सीटों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में दो-दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की.

चुनाव पैनल ने कहा कि उपचुनावों की अधिसूचना 23 सितंबर को जारी की जाएगी. आयोग ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर तक की जाएगी. रविवार को 2 और सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हुआ. इसी के साथ गुजरात में छह सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.(एजेंसी से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement