गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में अभी काफी वक्त है, लेकिन पक्ष-विपक्ष अभी से तैयारी में जुट गए हैं. विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) ने तो अपना मुख्यमंत्री भी बदल दिया ताकि चुनावों में कोई नुकसान न हो. इस बीच स्थानीय निकाय चुनावों से गुजरात की राजनीति में कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) अब विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है.
आप ने स्थानीय निकाय चुनावों में कई जगह जीत हासिल की थी, जिसके बाद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसी बीच अब सूरत में आप के नेता भगवान गणेश की शरण में चले गए हैं.
दरअसल, आप ने सूरत के गोपीपुरा इलाके में एक अनोखा गणेश पंडाल तैयार किया है. इस पंडाल को गुजरात विधानसभा भवन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. इसे आप नेता सुशांत कपाड़िया ने तैयार किया है. आप ने इसे 'आप का राजा' नाम दिया है. इस पंडाल में गणेशजी की दो प्रतिमाएं रखीं गई हैं. साथ ही यहां मूषक भी है, जो अपने मुंह में झाड़ू दबाकर गुजरात से भ्रष्टाचार, शोषण, अराजकता और महंगाई साफ करने की आप की कोशिश को दिखा रहा है.
आप नेता सुशांत कपाड़िया ने कहा, 'विधानसभा चुनाव को लेकर ये कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है, जिसमें हम जनता को मैसेज देना चाहते है कि जिस तरह से गुजरात में महंगाई, भ्रष्टाचार और अराजकता फैली है, उसे विघ्नहर्ता गणेशजी के आशीर्वाद से दूर कर सकेंगे.'
उन्होंने कहा, 'पिछली बार कोरोना की वजह से ऐसा नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार प्रशासन से इजाजत मिली तो ये क्रिएटिव थीम खड़ी की है. हम जनता को संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सक्रिय है और वो लोकहित में काम कर रही है.' उन्होंने कहा कि इस पंडाल को देखने के लिए लोग दूर-दराज से आ रहे हैं.
संजय सिंह राठौर