गुजरात विधानसभाः भगवान गणेश दिलाएंगे 'सत्ता'! AAP ने तैयार किया खास पंडाल

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन इसकी तैयारियां पार्टियों ने अभी से शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी पुरजोर तरीके से इसमें जुट गई है. चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार आप ने गुजरात में भगवान गणेश का अनोखा पंडाल लगाया है, जिससे दिखाने की कोशिश की है कि पार्टी भ्रष्टाचार, महंगाई को गणेशजी की कृपा से दूर करेगी.

Advertisement
आम आदमी पार्टी ने इसे आप का राजा नाम दिया है. आम आदमी पार्टी ने इसे आप का राजा नाम दिया है.

संजय सिंह राठौर

  • सूरत,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • आप ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी
  • सूरत के गोपीपुरा में लगाया गणेशजी का पंडाल

गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) में अभी काफी वक्त है, लेकिन पक्ष-विपक्ष अभी से तैयारी में जुट गए हैं. विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) ने तो अपना मुख्यमंत्री भी बदल दिया ताकि चुनावों में कोई नुकसान न हो. इस बीच स्थानीय निकाय चुनावों से गुजरात की राजनीति में कदम रखने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) अब विधानसभा चुनाव में उतरने वाली है.

Advertisement

आप ने स्थानीय निकाय चुनावों में कई जगह जीत हासिल की थी, जिसके बाद पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसी बीच अब सूरत में आप के नेता भगवान गणेश की शरण में चले गए हैं.

दरअसल, आप ने सूरत के गोपीपुरा इलाके में एक अनोखा गणेश पंडाल तैयार किया है. इस पंडाल को गुजरात विधानसभा भवन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. इसे आप नेता सुशांत कपाड़िया ने तैयार किया है. आप ने इसे 'आप का राजा' नाम दिया है. इस पंडाल में गणेशजी की दो प्रतिमाएं रखीं गई हैं. साथ ही यहां मूषक भी है, जो अपने मुंह में झाड़ू दबाकर गुजरात से भ्रष्टाचार, शोषण, अराजकता और महंगाई साफ करने की आप की कोशिश को दिखा रहा है.

Advertisement

आप नेता सुशांत कपाड़िया ने कहा, 'विधानसभा चुनाव को लेकर ये कॉन्सेप्ट तैयार किया गया है, जिसमें हम जनता को मैसेज देना चाहते है कि जिस तरह से गुजरात में महंगाई, भ्रष्टाचार और अराजकता फैली है, उसे विघ्नहर्ता गणेशजी के आशीर्वाद से दूर कर सकेंगे.'

उन्होंने कहा, 'पिछली बार कोरोना की वजह से ऐसा नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार प्रशासन से इजाजत मिली तो ये क्रिएटिव थीम खड़ी की है. हम जनता को संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी पार्टी सक्रिय है और वो लोकहित में काम कर रही है.' उन्होंने कहा कि इस पंडाल को देखने के लिए लोग दूर-दराज से आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement