डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के मद्देनजर गुजरात विधानसभा का जो बजट 24-25 फरवरी को पेश होने वाला था, उसे 26 फरवरी तक स्थगित कर दिया है. विजय रूपाणी सरकार ने बजट की तारीख दो दिन और बढ़ा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह का पहला भारत दौरा है.
डोनाल्ड ट्रंप को यहां पर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करना है, जिसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. अहमदाबाद के एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम और फिर गांधी आश्रम तक डोनाल्ड ट्रंप का खास स्वागत किया जाएगा. जिसकी तैयारियां अहमदाबाद का म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कर रहा है. अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर गुजराती नृत्य गरबा के प्रदर्शन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत होगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात में होगा ट्रंप का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक करेंगे रोड शो
हाउडी मोदी जैसा होगा कार्यक्रम
राष्ट्रपति ट्रंप हाउडी मोदी की तर्ज पर स्टेडियम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे. गुजरात में ट्रंप के दौरे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट से गांधी आश्रम तक के रोड शो में अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खुली जीप में सवार होंगे और लोगों का अभिवादन करेंगे.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की अगवानी को तैयार मोदी, बोले- यादगार होगा अमेरिकी नेताओं का दौरा
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे ट्रंप
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा वो साबरमती रिवर फ्रंट पर भी जाएंगे. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद दोनों नेता यहां एक कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. जिसमें करीब 1 लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे. इसके बाद दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां पर औपचारिक बातचीत होगी.
गोपी घांघर