करिश्मा: छठी मंजिल से गिरी डेढ़ साल की मासूम, लगी मामूली चोट

गनीमत ये रही कि बच्ची जिस वक्त नीचे गिरी कुछ लोग वहां मौजूद थे. नीचे मौजूद लोगों ने तुंरत ही बच्ची के घर वालों को इसकी जानकारी दी और बच्ची को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
इसी इमारत से गिरी थी बच्ची इसी इमारत से गिरी थी बच्ची

गोपी घांघर / देवांग दुबे गौतम

  • अहमदाबाद ,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई...अहमदाबाद में डेढ़ साल की फातिमा नर्गीस 6 मंजिला इमारत से गिरी, लेकिन मामूली चोट को छोड़ बच्ची को कुछ भी नहीं हुआ. फातिमा नर्गिस शनिवार सुबह जुहापुरा में रॉयल अकबर टॉवर की छठी मंजिल पर अपने घर की बाल्कनी से नीचे गिर गई थी.

गनीमत ये रही कि बच्ची जिस वक्त नीचे गिरी कुछ लोग वहां मौजूद थे. नीचे मौजूद लोगों ने तुरंत ही बच्ची के घर वालों को इसकी जानकारी दी और बच्ची को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. हालांकि छठी मंजिल से गिरने के बावजूद बच्ची को मामूली छोटें ही आईं.

Advertisement

बच्ची के चाचा का कहना है कि जिस वक्त बच्ची बाल्कनी से गिरी उस वक्त घर में सभी लोग नाश्ता कर रहे थे. बाल्कनी में टेबल रखा हुआ था, बच्ची टेबल पर चढ़ गई, जिसके बाद वह नीचे गिर गई.

दरअसल जिन लोगों ने इस हादसे को होता हुआ देखा उनका कहना है कि बच्ची पहले छठी मंजिल से गिरी फिर चौथी मंजिल पर शेड होने कि वजह से बच्ची उस पर पहले गिरी. जिसके बाद वो दूसरी मंजिल पर लगे हुए तार के साथ टकराई और फिर जमीन पर गिरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement