गुजरातः गरबा खेलते वक्त 21 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, देखें VIDEO

गुजरात के आणंद जिले में गरबा खेलते हुए 21 साल के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है. उमंग और उल्लास से सराबोर वीरेंद्र सिंह की गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisement
गरबा खेलते वक्त वीरेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई गरबा खेलते वक्त वीरेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई

हेताली शाह

  • अहमदाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

गुजरात के आणंद जिले में गरबा खेलते हुए 21 साल के युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत का मामला सामने आया है. उमंग और उल्लास से सराबोर वीरेंद्र सिंह की गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी के मुताबिक ये घटना आणंद के तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में हुई है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक सोसाइटी में गरबा का आयोजन होता है. 30 सितंबर को 21 साल के वीरेंद्र सिंह राजपूत गरबा खेल रहा था. इस दौरान उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे. तभी अचानक से वीरेंद्र गिर पड़ा. उसे आनन फानन में सोसायटी के लोग अस्पताल लेकर भागे. लेकिन वीरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया युवक की दिल का दौरा पडने से मौत हुई है. 

वीडियो में शुरुआत में वीरेंद्र सिंह काफी असहज लग रहा है फिर भी गरबा खेलने का शौक होने के चलते वह गरबा खेलता है और अंत में वीरेंद्र गरबा खेलते-खेलते जमीन पर गिर जाता है.

21 साल के वीरेंद्र सिंह राजपूत के पिता मोरज गांव के प्राथमिक स्कूल में प्रिंसिपल हैं. वीरेंद्र सिंह 2 भाइयों में छोटा था. सेहत में फिट वीरेंद्र सिंह की अचानक गरबा खेलने के दौरान मौत होने से परिवार समेत पूरे गांव में मातम छा गया है.

Advertisement

जम्मू में हुई थी 19 साल के युवक की मौत

हाल ही में जम्मू जिले के बिश्नाह तहसील में रात्रि जागरण मंच पर डांस करते वक्त 19 साल के योगेश गुप्ता की मौत हो गई थी. योगेश मंच पर मां पार्वती और सती का रोल निभा रहा था. वह काफी देर से डांस कर रहा था, जब वह गिरा तो कुछ देर तक लोगों को समझ ही नहीं आया. बाद में डॉक्टर्स के पास गए और वहां मृत घोषित कर दिया गया. आजतक की टीम योगेश के घर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement