फेसबुक पर बुजुर्ग ने युवती से की दोस्ती, फिर मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देकर ठगे 1 करोड़ 29 लाख रुपये

अहमदाबाद के 65 वर्षीय रिटायर्ड बुजुर्ग को लंदन की एक युवती के नाम पर फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती भारी पड़ी. साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर बुजुर्ग से 1 करोड़ 29 लाख रुपये ठग लिए. घटना की शिकायत आनंदनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

अहमदाबाद के आनंदनगर इलाके में रहने वाले 65 वर्षीय रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी को फेसबुक के जरिए दोस्ती करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. साइबर ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 1 करोड़ 29 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

यह घटना अक्टूबर 2023 में शुरू हुई, जब फेसबुक पर Nish Williams नाम की एक महिला ने बुजुर्ग को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. बुजुर्ग ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की और चैट के बाद व्हाट्सऐप पर बातचीत शुरू हो गई. महिला ने खुद को लंदन में रहने वाली बताया और कहा कि उसके माता-पिता राजस्थान के हैं. उसने मार्च 2024 में भारत आने का वादा किया.

Advertisement

65 साल के बुजुर्ग से 1.29 करोड़ रुपये की ठगी

कुछ दिनों बाद बुजुर्ग को एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी बताया. उसने कहा कि निशा विलियम्स 80 हजार ब्रिटिश पाउंड लेकर भारत आई हैं और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कॉलर ने दावा किया कि यह पैसा बुजुर्ग ने मंगवाए थे और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग वा टेरर फंडिंग का केस दर्ज होगा.

डर के कारण बुजुर्ग ने ठगों की बात मान ली. उन्हें कहा गया कि दोगुनी रकम, यानी 1.29 करोड़ रुपये अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर करे. ठगों ने उनके आधार, पैन और बैंक डिटेल्स भी ले लीं. पैसे ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने फोन बंद कर दिया. 

मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी

जब बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने आनंदनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बुजुर्ग को फोन कहां से आया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement