गुजरातः विजय रूपाणी पर 500 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोप, पूर्व CM ने कांग्रेस नेता सुखराम राठवा को भेजा नोटिस

कांग्रेस नेता सुखराम राठवा ने हाल ही में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 500 करोड़ रुपये का जमीन का घोटाला किया था. इस पर अब विजय रूपाणी ने पलटवार करते हुए उन्हें नोटिस भेजकर 15 दिन में सबूत पेश करने के लिए कहा है.

Advertisement
 गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (फाइल फोटो) गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST
  • 15 दिन में सबूत पेश करने के लिए कहा
  • रूपाणी बोले- मानहानि का केस करेंगे

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी पर 500 करोड़ रुपये के जमीन भ्रष्टाचार के आरोप के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी ने सोमवार को कांग्रेस नेता सुखराम राठवा को कानूनी नोटिस भेजा है. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मैं कल रात को ही विदेश से लौटा हूं. मैंने आज कांग्रेस नेता को कानूनी नोटिस भेजकर मुझपर लगाए गए आरोप के सबूत मांगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन में कांग्रेस नेता राठवा ने सबूत पेश नहीं किए तो वह उनके खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में कुछ कांग्रेस नेता सुखराम राठवा ने विजय रूपाणी पर राजकोट स्थित एक जमीन के इस्तेमाल के मामले में 500 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. गुजरात कांग्रेस के विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने कहा था कि 75 करोड़ की जमीन कंपनी को 500 करोड़ रूपये में दी गई. 

उन्होंने कहा कि इस मामले में कंपनी को मुनाफा पहुंचाने के उद्देश्य से ये काम विजय रूपाणी और बीजेपी नेता नितिन भारद्वाज ने किया. इस ज़मीन पर सहारा इंडिया होम कॉर्पोरेशन ने घर बनाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर एक घोटाला किया. 

कांग्रेस के इस आरोप के बाद विजय रूपाणी ने अपने वकील के जरिए कांग्रेस के विपक्ष के नेता सुखराम राठवा, शौलेष परमार को कानून नोटिस भेजा है.  साथ ही रूपाणी ने कहा कि मुझ पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने की कोशिश है. रूपाणी ने कहा कि उन्हें महज 15 दिन में इस आऱोप के सबूत पेश करने होंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement