गुजरात में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, डैम पहले ही हो चुके हैं लबालब

पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई डैम पानी से भर चुके हैं. ऐसे में अगर बारिश आगे भी जारी रहती है तो बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं. बता दें कि गुजरात में बारिश मौत बनकर बरसी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

गुजरात में मौसम विभाग ने 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश 13 अगस्त को थम जरूर गई, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी ने लोगों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.

पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई डैम पानी से भर चुके हैं. ऐसे में अगर बारिश आगे भी जारी रहती है तो बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं. बता दें कि गुजरात में बारिश मौत बनकर बरसी है. अभी तक बारिश की वजह से 38 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. ऐसे में भारी बारिश तबाही ला सकती है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर गुजरात में बनासकांठा, अरवल्ली, साबरकांठा, महीसागर, मध्य गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भी बारिश हो सकती है. आने वाले 3 दिनों के लिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

अभी तक गुजरात की 47 तहसीलों में 40 इंच, 93 तहसीलों में 20 से 40 इंच, 100 तहसील में 10 से 20 इंच और 11 तहसील में 5 से 10 इंच बारिश दर्ज की गई है. गुजरात में पिछले साल के मुकाबले इस बार 48 फीसदी बारिश ज्यादा दर्ज की गई है. अब तक गुजरात में 84 फीसदी बारिश हो चुकी है. राज्य के 8 डैम को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement