सूरत के हजीरा में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी गईं. ये घटना रात करीब 2 बजे की है.
इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई देती हैं.ओएनजीसी के प्लांट में आग लगने की घटना ये कोई पहली नहीं है. पिछले साल सितंबर में मुंबई में ओएनजीसी के प्लांट में आग लग गई थी. आग नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी.
चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थीं. फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ONGC की ओर से कहा गया है कि हजीरा में स्थित गैस प्लांट में आग लगने की घटना हुई. आग पर काबू पा लिया गया है. राहत की बात है कि इस घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है. सूरत के कलेक्टर डॉ धवल पटेल ने कहा कि प्लांट में 3 लगातार विस्फोट हुए, जिससे आग लग गई.
गोपी घांघर