सूरत: ONGC के प्लांट में धमाके के साथ भीषण आग, कई किमी दूर से दिख रहे शोले

हजीरा में स्थित ONGC के प्लांट में भीषण आग लग गई है. दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement
ONGC के प्लांट में लगी भीषण आग ONGC के प्लांट में लगी भीषण आग

गोपी घांघर

  • सूरत,
  • 24 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • ONGC के प्लांट में लगी भीषण आग
  • रात 2 बजे की है घटना, कई किमी दूर से दिख रही आग
  • दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

सूरत के हजीरा में स्थित ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक देखी गईं. ये घटना रात करीब 2 बजे की है.

इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है. दो जगहों पर आग की भीषण लपटें उठती हुई साफ दिखाई देती हैं.ओएनजीसी के प्लांट में आग लगने की घटना ये कोई पहली नहीं है. पिछले साल सितंबर में मुंबई में ओएनजीसी के प्लांट में आग लग गई थी. आग नवी मुंबई में ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में लगी.

Advertisement

चश्मदीदों का कहना है कि धमाके के वक्त उनके घरों की खिड़कियां हिलने लगी थीं. फिलहाल अभी तक इस गैस प्लांट धमाके में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 

ONGC की ओर से कहा गया है कि हजीरा में स्थित गैस प्लांट में आग लगने की घटना हुई. आग पर काबू पा लिया गया है. राहत की बात है कि इस घटना में किसी की भी मौत नहीं हुई है. सूरत के कलेक्टर डॉ धवल पटेल ने कहा कि प्लांट में 3 लगातार विस्फोट हुए, जिससे आग लग गई.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement