गुजरात के जामनगर में गुरुवार को रिलायंस की रिफाइनरी में आग लग गई है. हादसे में एक शख्स की मौके पर मौत हो गई. 7 अन्य लोग झुलस गए हैं. उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं.
जामनगर में रिलायंस की ये रिफाइनरी 25 दिसंबर, 2008 में शुरू हुई थी. ये रिफाइनरी न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि यह प्राकृतिक सुंदरता से भी भरपूर है. रिफाइनरी के अंदर शिव मंदिर, खूबसूरत पार्क, स्वीमिंग पूल, क्रिकेट ग्राउंड तक की सुविधाएं हैं.
अंजलि कर्मकार