गुजरात में किसानों को नहीं मिलेगा सिंचाई का पानी

कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया कि वह पानी को बर्बाद करने में माहिर है. वास्तव में जिन किसानों को पानी की जरूरत है, उन्हें ही पानी नहीं मिलेगा. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा पानी आया था. इसके बावजूद किसानों को देने के लिए सरकार के पास पानी नहीं है.

Advertisement
नर्मदा नहर नर्मदा नहर

गोपी घांघर / वरुण शैलेश

  • ,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

गुजरात में किसानों के लिए गुरुवार से मुसीबत और बढ़ गई है. नर्मदा नहर से छोड़ा जाने वाले 400 क्यूसेक सिंचाई का पानी 15 मार्च से बंद हो गया है. दरअसल सरकार ने विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद घोषणा की थी कि किसानों को 15 मार्च 2018 से सिंचाई का पानी नहीं मिलेगा.

कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह पानी को बर्बाद करने में माहिर है. वास्तव में जिन किसानों को पानी की जरूरत है, उन्हें ही पानी नहीं मिलेगा. बता दें कि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा पानी आया था. इसके बावजूद किसानों को देने के लिए सरकार के पास पानी नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस लगातार इसके लिए गुजरात की बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार चुनाव में विकास दिखाने के लिए पानी में सीप्लेन तक उतारा. इससे किसानों को पानी मुहैया कराने का ढांचा प्रभावित हुआ है.

गौरतलब है कि गुरुवार से नर्मदा नहर से सिंचाई के लिए पानी न छोड़े जाने की वजह से अहमदाबाद शहर में लोगों को जल की किल्लत का सामना करना पड़ा. अहमदाबाद के लिए पानी की आपूर्ति नर्मदा नदी से ही होती है. मगर आपूर्ति न होने की वजह से इस शहर में अब रोजाना लोगों को पानी की समस्या से जूझना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement