गुजरात: नशे में धुत डॉक्टर ने कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत

परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है, हालांकि जब पुलिस यहां पहुंची तो पाया कि डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी पर आया था.

Advertisement
आरोपी डॉक्टर पी.जे. लखानी (फोटो- गोपी घांघर) आरोपी डॉक्टर पी.जे. लखानी (फोटो- गोपी घांघर)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:35 AM IST

गुजरात दुनियाभर में महात्मा गांधी की जन्मस्थली के रूप में मशहूर है साथ ही राज्य में शराबबंदी लागू है. लेकिन इसी गुजरात के बोटाद जिले से एक ऐसी दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां नशे में धुत डॉक्टर की लापरवाही ने एक नवजात बच्चे और महिला की जान ले ली. डॉक्टर ने नशे की हालत में प्रसूति महिला का ऑपरेशन कर दिया और यही उस महिला और उसके बच्चे की मौत की वजह बना.

Advertisement

मृतक 22 वर्षीय कामिनी चांचिया को प्रसव पीड़ा के बाद बोटाद के सरकारी सोनावाला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर पी.जे. लखानी ने उनका प्रसव कराया. जच्चा और बच्चा दोनों की ही ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई. परिवार वालों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है, हालांकि जब पुलिस यहां पहुंची तो पाया कि डॉक्टर नशे में धुत होकर ड्यूटी पर आया था.

पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खून के नमूनों को भी जांच के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कामिनी चांचिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भावनगर सदर अस्पताल भेजा गया है. नियम के मुताबिक ऑटोप्सी रिपोर्ट सिविल सर्जन के नेतृत्व वाली समिति को भेजी जाएगी.

Advertisement

इसके बाद समिति तय करेगी कि डॉक्टर ने लापरवाही की है या नहीं. पुलिस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लापरवाही के आरोप की पुष्टि सिर्फ सिविल सर्जन के नेतृत्व वाली समिति ही कर सकती है. अगर रिपोर्ट सकारात्मक रही तो हम लापरवाही से जुड़ी IPC की धाराओं में भी मामला दर्ज करेंगे. साथ ही पुलिस ने कहा कि डॉक्टर लखानी सेकंड ग्रेड के अधिकारी हैं, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी से जुड़ी सूचना उनके वरिष्ठों और जिला विकास अधिकारी को दे दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement