डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे, बताया सच्चा चैम्पियन

डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में अपने संबोधन में अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं.

Advertisement
Donald Trump in Gujarat (फोटो-रॉयटर्स) Donald Trump in Gujarat (फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

  • मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन
  • ट्रंप ने पीएम मोदी को एक सच्चा चैम्पियन बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप को संबोधित किया. अहमदाबाद आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप लंबे रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम पहुंचे, जहां पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान अमेरिका को भारत का सबसे अच्छा दोस्त बताया और कहा कि पीएम मोदी एक सच्चे चैम्पियन हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया की तारीफ की और अमेरिका को सच्चा साथी बताया.

ये भी पढ़ें: भारत की तारीफ, आतंक पर PAK को नसीहत, मोटेरा में दिखी ट्रंप-मोदी की दोस्ती

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. डोनाल्ड ट्रंप बोले कि भारत-अमेरिका आज दोस्ती के साथ-साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं. मैंने और मेलानिया ने आज महात्मा गांधी आश्रम का दौरा किया, जहां पर गांधी ने नमक आंदोलन की शुरुआत की.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत आज दुनिया की समस्याओं को हल करने की ओर बढ़ रहा है. मैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई बड़े फैसलों पर चर्चा करेंगे. भारत और अमेरिका जल्द ही ट्रेड डील पर फैसला करेंगे, जिसके जरिए दोनों देश इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देंगे.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि भारत-अमेरिका ने अपने-अपने देशों में बड़े फैसले लिए हैं, जिससे लोगों को बड़ा लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले पीएम मोदी ने इवांका ट्रंप का स्वागत किया था, आज फिर इवांका हम सभी के बीच में हैं. इवांका यहां पर महिला उद्यमियों से बात करेंगी, जो काफी बेहतरीन काम कर रही हैं. ट्रंप ने अपनी बेटी इवांका ट्रंप के बारे में बताते हुए कहा कि वह बिजनेस के सिलसिले में कुछ साल पहले भारत आईं थीं.

मोदी-आतंकवाद-ट्रंप-क्रिकेट और बॉलीवुड, पढ़ें अपने भाषण में ट्रंप ने किसपर क्या कहा?

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कल (मंगलवार) मैं पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करूंगा, जिसमें हम कई डील पर बात करेंगे. भारत और अमेरिका डिफेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, हम भारत को जल्द ही सबसे खतरनाक मिसाइल और हथियार देंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका-भारत दोनों एक साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका लड़ाई लड़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा देश आतंकवाद का शिकार रहा हैंं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है. अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप बोले कि हम आतंक के खिलाफ कड़े एक्शन ले रहे हैं, पाकिस्तान पर भी अमेरिका ने दबाव बनाया है. पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना होगा, हर देश को अपने सुरक्षित करने का अधिकार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement