गुजरात के डिप्टी सीएम बोले- देश में संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून तभी तक जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं’

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने विवादित बयान दिया है. उनका कहा है कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तबतक चलेगी जबतक हिंदू बहुसंख्यक हैं.

Advertisement
गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल. (फाइल फोटो) गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल. (फाइल फोटो)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • गुजरात के डिप्टी सीएम का विवादित बयान
  • नितिन पटेल बोले- मेरे शब्द लिख लीजिए

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने विवादित बयान दिया है. उनका कहा है कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तबतक चलेगी जबतक हिंदू बहुसंख्यक हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे शब्द लिख लीजिए,  अगर हिन्दुओं की संख्या कम हुई तो उस दिन ना कोई कोर्ट कचहरी होगी, ना कोई कानून होगा, कोई लोकशाही नहीं, कोई संविधान नहीं रहेगा. सब हवा में दफना दिया जाएगा.

Advertisement

पटेल ने यह बयान गांधीनगर के भारत माता मंदिर में दिया. इस मंदिर को राज्य का पहला भारत माता मंदिर माना जाता है. जिस वक्त पटेल ने यह बयान दिया उस समय राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा और वीएचपी व आरएसएस के शीर्ष नेता मौजूद थे.

पटेल ने कहा कि “हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. लेकिन मैं आपको बताता हूं और अगर आप इसे वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो इसे करें…मेरे शब्दों को लिखकर रख लें. संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून आदि की बात करने वाले ऐसा तब तक करेंगे जब तक कि इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं…जिस दिन…हिंदुओं की संख्या घटती है, दूसरों की वृद्धि होती है, तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा और न संविधान. सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा. कुछ नहीं रहेगा.”

इसपर भी क्लिक करें- गुजरातः विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, राजनाथ सिंह होंगे शामिल
 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि ''मैं सभी के बारे में बात नहीं कर रहा. मुझे यह भी साफ कर देना चाहिए कि लाखों मुसलमान देशभक्त हैं, लाखों ईसाई देशभक्त हैं. गुजरात पुलिस में हजारों मुसलमान हैं, वे सभी देशभक्त हैं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement