दमन-गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर चलती कार में लगी आग, धू-धूकर जली- Video

केंद्र शासित प्रदेश दमन और गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर रविवार को एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई मीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. आग की इस घटना से पुल पर अफरा-तफरी मच गई थी.

Advertisement
दमन-गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर चलती कार में लगी आग दमन-गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर चलती कार में लगी आग

aajtak.in

  • वलसाड,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

केंद्र शासित प्रदेश दमन और गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर रविवार को एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई मीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार में आग लगने के चलते पुल पर जाम की स्थिति बन गई थी.

Advertisement

कार में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुल पर एक कार में आग लगी हुई है. इस घटना से पुल पर मौजूद अन्य वाहन चालकों में दहशत फैल गई. जिसके बाद वाहन चालकों ने अपनी-अपनी कार रोक ली. कार में आग के चलते जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: चाय की टपरी पर सोया था बेटा, विमान गिरा तो आग की चपेट में आकर हुई मौत, बचाने दौड़ी मां भी झुलसी

आग कैसे लगी? इसका नहीं चल पाया है पता

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले आग को बुझाया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाया. तब जाकर आवागमन शुरू हुआ.  हालांकि, कार में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि दमन-गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर रविवार की रात आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement

कार में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर टीम ने आग पर काबू पाया. इसके बाद पुल पर फिर से आवागमन शुरू हुआ. आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. पूरा मामले की जांच की जा रही है. 

(इनपुट- कौशिक जोशी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement