केंद्र शासित प्रदेश दमन और गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर रविवार को एक कार में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कई मीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कार में आग लगने के चलते पुल पर जाम की स्थिति बन गई थी.
कार में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि पुल पर एक कार में आग लगी हुई है. इस घटना से पुल पर मौजूद अन्य वाहन चालकों में दहशत फैल गई. जिसके बाद वाहन चालकों ने अपनी-अपनी कार रोक ली. कार में आग के चलते जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी.
आग कैसे लगी? इसका नहीं चल पाया है पता
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले आग को बुझाया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जाम खुलवाया. तब जाकर आवागमन शुरू हुआ. हालांकि, कार में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने बताया कि दमन-गुजरात को जोड़ने वाले पुल पर रविवार की रात आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई.
कार में आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर टीम ने आग पर काबू पाया. इसके बाद पुल पर फिर से आवागमन शुरू हुआ. आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. पूरा मामले की जांच की जा रही है.
(इनपुट- कौशिक जोशी)
aajtak.in