गुजरात में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ने लगे हैं. जिस राज्य में कुछ दिन पहले तक दस हजार प्रतिदिन मामले आ रहे थे, अब वो आंकड़ा 17 हजार के भी पार चला गया है. संक्रमण दर भी ज्यादा है और मौतें भी हो रही हैं. इस सब के अलावा एक और पहलू ने गुजरात प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. गुजरात में अब कोरोना के कई मरीज अस्पताल में भी भर्ती हो रहे हैं.
गुजरात में कोरोना का खतरनाक ट्रेंड
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल के डॉ. राकेश जोशी ने का कहना है कि बीती रात से अब तक 33 नए मरीज भर्ती हुए हैं. फिलहाल 1200 बेड के अस्पताल में 80 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 27 मरीजों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिलने के बावजूद भर्ती किया गया है. जबकि वैक्सीन की एक खुराक लेने वाले 10 मरीज भर्ती हैं. 39 मरीज ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की एक भी खुराक नहीं लगी है. अस्पताल में फिलहाल भर्ती 80 मरीजों में से 9 मरीजों को वेंटिलेटर पर, 4 को मिनी वेंटिलेटर पर और 34 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है.
अहमदाबाद बना एपीसेंटर
अहमदाबाद शहर में कल प्रतिदिन के मामलों में 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी. अहमदाबाद शहर में 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 5998 मामले सामने आए थे. तो वहीं सूरत की बात करें तो वहां भी सक्रिय मरीजों की संख्या 22 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. सूरत में बढ़ते मामलों के बीच अब उन इलाकों में बोर्ड लगाए गए हैं जहां कोरोना संक्रमितों की तादाद ज्यादा हो गई है. उन सभी क्षेत्रों को हाईरिस्क घोषित कर दिया गया है.
इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी अहमदाबाद, राजकोट, सूरत के सिविल अस्पताल और श्मशान घाट के बाहर एंबुलेंस की लंबी कतारें लगी हुईं नजर आई थीं.
गोपी घांघर