लॉकडाउन में राशन खत्म, खाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

अहमदाबाद की सड़कों पर उतरे लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इन लोगों ने खाना दो, खाना दो के नारे भी लगाए. इनका प्रदर्शन अपने लिए राशन की मांग को लेकर था क्योंकि लॉकडाउन में काम-धंधा ठप होने से इनके पास खाने के लिए जरूरी सामान तक नहीं है.

Advertisement
प्रदर्शन करते लोग प्रदर्शन करते लोग

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

  • अहमदाबाद में लोगों का प्रदर्शन
  • 'खाना दो, खाना दो' के लगाए नारे

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. वहीं इस लॉकडाउन के कारण मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते कई लोग अहमदाबाद में सड़कों पर उतर आए क्योंकि उनका राशन खत्म हो चुका था और उनके पास जरूरी सामान तक नहीं था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गुजरात के अहमदाबाद के अमराइवाडी इलाके में रहने वाले कई परिवार सड़कों पर उतर आए. इन परिवारों का कहना है कि इनके पास राशन खत्म हो गया और खाने के लिए सब्जी भी नहीं है. इन लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में अब उनका राशन खत्म हो चुका है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अहमदाबाद की सड़कों पर उतरे लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही इन लोगों ने 'खाना दो, खाना दो' के नारे भी लगाए. जानकारी के मुताबिक सड़कों पर उतरे ये लोगो रोज कमाकर खाने वाले हैं. लॉकडाउन के कारण काम-धंधे ठप होने से इनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान सरकार लगातार लोगों को घरों में रहने के निर्देश दे रही है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए भी कहा जा रहा है. हालांकि अहमदाबाद में खाने की मांग के साथ उतरे इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को भी दरकिनार कर दिया और अपने लिए राशन की मांग लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement