गुजरात निकाय चुनाव: टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

जमालपुर-खड़िया से कांग्रेस MLA इमरान खेड़ावाला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, ये कहते हुए कि अहमदाबाद नगरनिगम से बहेरामपुरा वार्ड के लिए दो लोगों को गलत तरीके से चुनाव लड़ने का आदेश दिया गया है.

Advertisement
गुजरात निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे से कांग्रेस में हंगामा गुजरात निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे से कांग्रेस में हंगामा

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • गुजरात में निकाय चुनावों के लिए टिकट बांटे जा रहे हैं
  • भाजपा के बाद अब कांग्रेस में बगावती सुर
  • कांग्रेस MLA इमरान खेड़ावाला ने दिया इस्तीफा

गुजरात राज्य में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस-भाजपा से लेकर आम आदमी पार्टी और ओवैसी की AIMIM भी अपना पूरा जोर लगा रही है. टिकट बटवारे को लेकर भी भाजपा में घमासान मचा हुआ है, कहीं गाली गलौच हुई तो कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मार्च भी निकाले. लेकिन भाजपा अकेली पार्टी नहीं है जहां टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस में भी एक विधायक ने बगावती रुख अपनाते हुए दो लोगों को टिकट दिए जाने के मसले पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement

जमालपुर-खड़िया से विधायक और कांग्रेस नेता इमरान खेड़ावाला ने कांग्रेस पार्टी को धमकी दी थी कि अहमदबाद नगर निगम से बहेरामपुरा वार्ड के लिए जिन दो लोगों यानी तसलीम तिरमिजी (Taslim Tirmizi) और नजमा रंगरेज़ (Nazma Rangrej) को गलत तरीके से चुनाव लड़ने का आदेश दिया गया है, उस पर तुरंत विचार किया जाए अन्यथा वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. इसे लेकर विधायक इमरान खेड़ावाला ने पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का हल नहीं किया गया तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे. अब खबर आ रही है कि जमालपुर-खाड़िया के विधायक इमरान खेड़ावाला ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

इससे पहले उन्होंने कहा था कि ''पहले पार्टी ने जिन चार कैंडिडेट्स को चुनाव लड़ने का आदेश दिया वो ठीक था. लेकिन पार्टी ने जिन दो लोगों को बाद में आदेश दिया है उसने एकदम अवांछित स्थिति खड़ी कर दी है.'' उन्होंने कहा था कि जिन चार लोगों का नाम शुरू में घोषित किया गया है उन्हीं चार लोगों को चुनाव लड़ना चाहिए न कि उन दो लोगों को जिन्हें बाद में अनावश्यक रूप से चुनाव लड़ने का आदेश दिया गया है. पार्टी को जवाब देना चाहिए कि ये कैसे और क्यों हुआ.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने आजतक को बताया था कि ''इस मसले को नामांकन वापस करने की अंतिम तिथि से पहले ही हल कर लिया जाएगा.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement