छोटू वसावा की पार्टी BTP को मिली 2 सीटें, बिगाड़ सकती है BJP का खेल

छोटू वसावा गुजरात के वही विधायक हैं जिन्होंने जेडीयू से बगावत करते हुए अहमद पटेल को उनके राज्यसभा चुनाव के वक्त मदद की थी.

Advertisement
छोटू वसावा (फोटो-गोपी घांघर) छोटू वसावा (फोटो-गोपी घांघर)

गोपी घांघर / aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 12 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

गुजरात के विधायक छोटू वसावा की भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) को राजस्थान में 2 सीटें मिली हैं. गुजरात के आदिवासी बेल्ट में 'टाइगर' नाम से पुकारे जाने वाले छोटू वसावा की बीटीपी ने इस बार राजस्थान में 11 सीटों पर बीजेपी का समीकरण बिगाड़ा है. यही नहीं, बीटीपी के दो उम्मीदवार भी चुनाव जीत गए हैं.

छोटू वसावा गुजरात के वही विधायक हैं जिन्होंने जेडीयू से बगावत करते हुए अहमद पटेल को उनके राज्यसभा चुनाव के वक्त मदद की थी. इसके बाद उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था और 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी बनाई थी. गुजरात विधानसभा में उनकी पार्टी ने 2 सीटों पर चुनाव जीता था जिसमें एक पर खुद छोटू वसावा और दूसरी सीट पर उनके बेटे महेश वसावा जीते थे. राजस्थान के डुंगरपुर, बासवाड़ा, प्रतापगढ़ और दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी इलाके में 11 सीटों पर उन्होंने उम्मीदवार उतारे थे.  

Advertisement

राजस्थान की चौरासी सीट पर बीटीपी के राजकुमार राउत ने बीजेपी के सुशील कटारा को 13,000 वोटों से हराया है. सागवारा सीट से रामप्रसाद ने 4500 वोटों से जीत हासिल की है. राजस्थान में बीटीपी जिस तरह आदिवासी इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, उससे साफ है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में वह बीजेपी का खेल बिगाड़ सकती है.

रेशमा के ट्वीट से BJP में हड़कंप

हार्दिक पटेल की पूर्व साथी और पाटीदार नेता के तौर पर बीजेपी ज्वॉइन करने वाली रेशमा पटेल ने चुनावी नतीजों के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि यह अभिमान की हार है.

पिछले लंबे वक्त से रेशमा पटेल किसी न किसी वजह से बीजेपी से नाराज चल रही हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा कि यह ट्वीट गुजरात और दूसरे प्रदेशों के बीजेपी नेताओं के लिए है जो वादे तो करते हैं लेकिन पूरे नहीं करते. यह हार आत्मविश्वास की नहीं है, यह अभिमान की हार है. जनता का एक एक आंसू हुकूमत के लिए खतरा है यह मत भूलो. जय हिंद. रेशमा पटेल के इस ट्वीट से गुजरात बीजेपी में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement