कार गिफ्ट देने वाले हीरा व्यापारी ढोलकिया के नाम पर फेसबुक पेज बनाकर ठगी का प्रयास

किसी ठग ने 600 कर्मचारियों को कार गिफ्ट देने वाले सूरत के हीरा कारोबारी सवजी भाई ढोलकिया के नाम पर फेक प्रोफाइल फेसबुक आईडी बनायी और 5 फेसबुक पेज भी बनाए. साथ ही लोगों के लिये एक स्कीम पोस्ट की जिसमें लोगों को 8500 रुपये में कार पाने के रजिस्ट्रेशन करवाने की बात ल‍िखी थी.

Advertisement
सवजी भाई ढोलकि‍या (Photo:aajtak) सवजी भाई ढोलकि‍या (Photo:aajtak)

गोपी घांघर / श्याम सुंदर गोयल

  • अहमदाबाद,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

600 कर्मचारियों को कार गिफ्ट देने वाले सूरत के हीरा कारोबारी सवजी भाई ढोलकिया के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. ढोलकिया के नाम से फेक फेसबुक आईडी/पेज बनाकर लोगों से 8500 रुपए में कार देने की स्कीम के बारे में ल‍िखा है. मामले में सवजीभाई के पीआरओ की तरफ से क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज करवाया गया है.

Advertisement

सवजी भाई ढोलकिया एक ऐसा नाम है जो अपने 600 कर्मचारियों को एक साथ कार गिफ्ट देने को लेकर देश-विदेश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. ये कोई पहला मौका नहीं था जब सवजी भाई ने अपने कर्मचारियों को कारें गिफ्ट की हों. इससे पहले भी कार, ज्वैलरी और फ्लैट गिफ्ट किये हैं. अब उनकी यही दरियादिली ठगों के लिए कमाई का एक जरिया बन गई है.

फेक प्रोफाइल फेसबुक आईडी

किसी ठग ने सवजी भाई की फेक प्रोफाइल फेसबुक आईडी बनायी और 5 फेसबुक पेज भी बनाए. सोशल साइट पर उनके द्वारा गत दिनों अपने कर्मचारियों को दी गई कार की फोटो भी रखा. साथ ही लोगों के लिये एक स्कीम  पोस्ट की जिसमें लोगों को 8500 रुपये में कार पाने के रजिस्ट्रेशन करें.

बैंक ने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील

Advertisement

यही नहीं , ठग ने खुद को फेसबुक स्टार बताया है जिसमें बैंक अकाउंट नंबर पोस्ट किया है. साथ ही आईडी कार्ड भी पोस्ट किया है. इसमें लिखा है कि हीरा कारोबारी सवजी भाई ढोलकिया की तरफ से आपको 6 लाख रूपये अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे. ठगी के इस जाल की भनक लगते ही बैंक ने ऐसे लोगो से सावधान रहने की अपील की है. सवजीभाई का कहना कि यह सिर्फ लोगों के साथ ठगी करने के इरादे से किसी ने ऐसा किया है.

क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

ठग ने फेसबुक पर "फेसबुक फॉर सवजी ढोलकिया यू  हैव फर्स्ट प्राइज मारुती सुजुकी डिजायर, अमाउंट 5.60 लाख रुपये, रजिस्ट्रेशन चार्ज 8500 रुपये डिपॉजिट, ड‍िटेल और कॉन्टैक्ट नंबर और व्हाट्सऐप नंबर लिखें." व्हाट्सऐप पर ठगों द्वारा अलग-अलग ऑडियो भेजकर लुभावने ऑफर किए गए हैं. हीरा कारोबारी सवजी भाई ढोलकिया की शिकायत के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement