गुजरात: पहलगाम हमले पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया आपत्तिजनक वीडियो, कारोबारी गिरफ्तार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में सूरत से एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान दिपेन परमार के रूप में हुई है, जिसे रविवार को अमरोली पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया. परमार ने 'जागो इंडिया' नामक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया था जो बाद में वायरल हो गया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • सूरत,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में एक व्यापारी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी की पहचान दिपेन परमार के रूप में हुई है, जिसे रविवार को अमरोली पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया. परमार ने 'जागो इंडिया' नामक फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि “पहलगाम आतंकी हमला एक पूर्व नियोजित साजिश थी और आतंकियों के नेता भारत में ही रहते हैं.'

Advertisement

पुलिस के अनुसार, परमार ने अपने वीडियो के माध्यम से एक भ्रामक और निराधार संदेश फैलाने की कोशिश की, जिससे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को खतरा हो सकता था. अमरोली पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिससे कानून व्यवस्था को लेकर चिंता उत्पन्न हुई.

पुलिस ने दिपेन परमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की धारा 197 (1)(D) के तहत एफआईआर दर्ज की है. यह धारा देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता या सुरक्षा को खतरे में डालने वाली झूठी या भ्रामक जानकारी के प्रकाशन से संबंधित है.

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के प्रसिद्ध बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी और कई अन्य को घायल कर दिया था. इस हमले के बाद भारत सरकार ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की थी, जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ढांचों को ध्वस्त कर दिया गया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि परमार की सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या उसके किसी आतंकी संगठन से कोई संपर्क हैं. फिलहाल, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक या देशविरोधी सामग्री साझा करने से बचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement