गुजरात: एटीएस के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया होम क्वारनटीन

गुजरात एटीएस ने हाल ही में बीजेपी नेता गोरधन झडफिया को मारने आए शार्प शूटर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट में पेशी से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव आया था और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

Advertisement
गुजरात एटीएस की गिरफ्त में शार्प शूटर (फोटो- PTI) गुजरात एटीएस की गिरफ्त में शार्प शूटर (फोटो- PTI)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:52 AM IST
  • गुजरात एटीएस के 11 पुलिसकर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों को होम क्वारनटीन किया गया
  • गोरधन झडफिया की हत्या की सुपारी छोटा शकील ने दी थी

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गुजरात में भी कोरोना की चपेट कई वीआईपी आ गए हैं. अब गुजरात एटीएस के 11 पुलिसकर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद सभी 11 पुलिसकर्मियों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है. कोरोना संक्रमितों की सूची में पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर तक का नाम शामिल है.

दरअसल गुजरात एटीएस ने हाल ही में बीजेपी नेता गोरधन झडफिया को मारने आए शार्प शूटर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट में पेशी से पहले उसका कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव आया था और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. शार्प शूटर की गिरफ्तारी के बाद सभी पुलिसकर्मियों को होम क्वारनटीन कर दिया गया था. इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत सामने आई थी.

Advertisement

40 लोगों को किया गया था होम क्वारनटीन

गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने 19 अगस्त को बीजेपी नेता गोरधन झडफिया की हत्या के लिए आए शार्पशूटर को अहमदाबाद के विनस होटल से गिरफ्तार किया था. गोरधन झडफिया की हत्या की साजिश और सुपारी दाऊद इब्राहिम के इशारे पर छोटा शकिल ने दी थी. 

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने होटल में देर रात छापा मारकर इरफान शेख नाम के शार्पशूटर को पकड़ लिया था. गौरतलब है कि इरफान को पकड़ने के लिए पूरी एटीएस की टीम और क्राइम ब्रांच लगी हुई थी. इरफान ने शेख ने पुलिस की टीम पर फायरिंग भी की थी. ऐसे में इरफान का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद क्राइम ब्रांच और एटीएस के 40 कर्मियों को होम क्वारनटीन कर दिया गया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement