गुजरातः BJP नेता को आपदा में दिखा अवसर, ऑक्सीजन सिलेंडर पर छपवाई अपनी फोटो

कोरोना महामारी के दौर में नेता इस महामारी का इस्तेमाल खुद की लोकप्रियता बढ़ाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे ही एक नेता हैं जो ऑक्सीजन सिलेंडर पर अपनी ही तस्वीर लगाकर ख्याति पाना चाह रहे हैं.

Advertisement
अमरेली के बीजेपी नेता ने छपवाई ऑक्सीजन सिलेंडर पर अपनी फोटो (आजतक) अमरेली के बीजेपी नेता ने छपवाई ऑक्सीजन सिलेंडर पर अपनी फोटो (आजतक)

गोपी घांघर

  • अमरेली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • राजुला में 25 बेड की क्षमता वाले कोविड सेंटर की शुरुआत
  • सेंटर के लिए आए ऑक्सीजन सिलेंडर में BJP नेता की फोटो

एक ओर कोरोना महामारी से लोग त्रस्त हैं और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही है तो दूसरी ओर कुछ ऐसे भी हैं जो आपदा की इस स्थिति में खुद की लोकप्रियता बढ़ाने के हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं.

गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को इसमें भी खुद की प्रसिद्धि पाने की ललक दिख रही है. राज्य के अमरेली में बीजेपी के नेता ने कोविड केयर सेंटर खुलवाया और जो ऑक्सीजन की बोतल रखी तो उस में खुद की तस्वीर लगवाई.

Advertisement

बीजेपी के नेता कोरोना के मरीजों के लिए लाइफलाइन ऐसी ऑक्सीजन के बोतल पर खुद की तस्वीर छपवा कर प्रसिद्ध हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर पर बीजेपी नेता की तस्वीर

अमरेली के राजुला में 25 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई. जिसमें बीजेपी के पूर्व संसदीय सचिव हीरा सोलंकी ने ऑक्सीजन के सिलेंडर कोरोना मरीजों के लिए दिए.

अमरेली जिले के राजुला में एक सरकारी स्कूल में 50 बेड का अस्पताल चल रहा है जिसमें सभी बेड भर जाने की वजह से 25 और बेड तैयार किए गए तथा फिर से इसकी शुरुआत की गई. इस 25 बेड के लिए जो ऑक्सीजन बोतल आई उसमें नेताजी की तस्वीर लगी हुई हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement