जानलेवा मजाक! साथी की करतूत ने ले ली लड़के की जान, दर्दनाक मौत

जिस कंपनी में ये हादसा हुआ वहां के ठेकेदार ने बताया कि पंकज के साथ पिंटू नाम का लड़का काम करता था. उसने हीट एक्सचेंजर के मेन शेल पर एयर कंप्रेसर की नली प्रकाश को दी थी. उसने प्रकाश से कहा था कि वो एयर कंप्रेसर की नली लोहे के पास बीम पर रखकर उसका वॉल्व बंद कर दे. 

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी. घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी.

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद ,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

कई बार मजाक लोगों की जान ले लेता है. ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी स्थित एक कंपनी से सामने आया है. ऐरो इंजीनियरिंग कंपनी में 19 साल के लड़के की मौत हो गई. वो बिहार का रहने वाला था. उसके दोस्त ने मजाक-मजाक में एयर कंप्रेसर की नली उसके गुप्तांग में लगा दी. इसके उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

इस घटना को लेकर कंपनी के ठेकेदार नारायण साहनी ने बताया, पंकज (19 साल) के साथ पिंटू नाम का लड़का काम करता था. उसने हीट एक्सचेंजर के मेन शेल पर एयर कंप्रेसर की नली प्रकाश को दी थी. उसने प्रकाश से कहा था कि वो एयर कंप्रेसर की नली लोहे के पास बीम पर रखकर उसका वॉल्व बंद कर दे. 

एयर कंप्रेसर की नली गुप्तांग में लगा दी

इससे बाद प्रकाश ने मस्ती करते हुए एयर कंप्रेसर की नली पंकज के गुप्तांग में लगा दी. इसकी वजह से उसके शरीर में हवा भर गई और पेट फूल गया. देखते ही देखते वो वहीं बेहोश हो गया. आनन-फानन अन्य कर्मचारी उसको उठाकर मेन गेट के पास गए. 

बाइक से प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया

वहां से पहले उसे बाइक पर बैठाकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद एंबुलेस बुलाई गई और एल.जी. हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में वटवा जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता रवींद्र राय ने FIR दर्ज कराई है. 

Advertisement

पुलिस ने मामले में दर्ज की एफआईआर

उन्हें बेटे की मौत की खबर पंकज की बगल की कंपनी में काम करने वाले रिश्तेदार विश्वकर्मा ने फोन पर दी थी. घटना के वक्त पंकज के पिता हैदराबाद में थे. बेटे की मौत की खबर सुनकर वो अहमदाबाद पहुंचे. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement