बेकाबू टैक्सी चालक ने 10 लोगों को मारी टक्कर, भीड़ ने ड्राइवर की हत्या की, 4 गिरफ्तार

अहमदाबाद जोन 7 के डीसीपी शिवम वर्मा ने कहा, टैक्सी चालक द्वारा कुछ वाहनों को टक्कर मारे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी पहुंच चुकी थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 16 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

अहमदाबाद के जुहापुरा इलाके में एक टैक्सी ड्राइवर ने रोड से गुजर रहे 10 वाहनों को टक्कर मारी. जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर को स्थानीय लोगो की भीड़ द्वारा पकड़कर बेहरमीपूर्वक पीटा गया था. जिसमें टैक्सी ड्राइवर की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर वेजलपुर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू की थी. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने अब तक हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

10 से ज्यादा लोगो को टक्कर मारी
अहमदाबाद के इसनपुर में रहने वाला 44 साल का टैक्सी ड्राइवर कौशिक चौहान मंगलवार की रात अर्टिगा कार लेकर वासणा से चलकर जुहापुरा पहुंचा था. इस बीच उसने 10 से ज्यादा लोगो को टक्कर मारी थी. सामने आए सीसीटीवी में देखा जा सकता है की बेकाबू अर्टिगा सड़क पर भीड़ होने के बावजूद तेजी से आगे बढ़कर पहले एक टू व्हीलर चालक को टक्कर मारती है. इसके बाद आसपास के लोग टैक्सी को घेर लेते हैं, लेकिन टैक्सी चालक वहां से कार के साथ फरार हो जाता है. सीसीटीवी में दिख रहा है कि कार के दरवाजे पर एक शख्स लटका हुआ है लेकिन टैक्सी चालक अपनी जान बचाने के चक्कर में आसपास के लोगों की जान जोखिम में डालकर टैक्सी चलाकर निकल जाता है.

Advertisement

टैक्सी चालक के फरार होने के बाद कुछ लोग उसका पीछा करते हैं और कुछ दूरी पर टैक्सी चालक को भीड़ द्वारा रोककर उसे पकड़ लिया जाता है. इसी भीड़ द्वारा मिलकर टैक्सी चालक को बेहरमीपूर्वक पीटा जाता है. जिसमें टैक्सी चालक की मौत हो जाती है. इस मामले में वेजलपुर पुलिस ने अखिल, इरशाद, सलमान और सैयद को गिरफ्तार किया है और कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.

अहमदाबाद जोन 7 के डीसीपी शिवम वर्मा ने कहा, टैक्सी चालक द्वारा कुछ वाहनों को टक्कर मारे जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच भी पहुंच चुकी थी. टैक्सी की टक्कर से जो घायल हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन टैक्सी चालक को भीड़ ने बुरी तरह पीटा था, जिसकी वजह से टैक्सी चालक कौशिक चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी. मृतक टैक्सी चालक कौशिक अहमदाबाद के वासणा से ही अर्टिगा कार लेकर जुहापुरा पहुंचा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement