अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा फैसला, दिवाली में इमरजेंसी के लिए ड्यूटी पर रहेंगे 50 डॉक्टर्स

गुजरात के अहमदाबाद में दिवाली के दौरान 5 दिन तक 50 से अधिक डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे. डाटा के मुताबिक, इमरजेंसी मामले दिवाली पर 9.6 प्रतिशत, दिवाली के दूसरे दिन 23.30% और भाईदूज के दिन 22.24% बढ़ सकते हैं.

Advertisement
 (प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

दिवाली के त्योहार के दौरान आमतौर पर डॉक्टर्स छुट्टियों में घूमने चले जाते हैं. ऐसे में आपातकालीन स्थिति में लोगों को डॉक्टर्स की सेवा मिलती रहे, इस बात को ध्यान में रखकर अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन और अहमदाबाद फैमिली फिजिशियन एसोसिएशन ने 11 से 15 नवंबर के दौरान “डॉक्टर्स ऑन कॉल” सेवा का आयोजन किया है. जिसके तहत अहमदाबाद में 53 डॉक्टर इमरजेंसी सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

50 डॉक्टर्स का लिस्ट जारी
अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर तुषार पटेल और मीडिया कॉर्डिनेटर डॉ मुकेश महेश्वरी ने बताया कि दिवाली में इमरजेंसी इलाज की जरूरत पड़े तो उस स्थिति में शहर के अलग अलग इलाक़ों में डॉक्टर की सेवा उपलब्ध रहेगी. जिसके लिये डॉक्टर्स का लिस्ट तैयार की गई है जिसमें डॉक्टर का नाम, मोबाइल नंबर, उनका एरिया और उपलब्ध तारीख़ों के साथ अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन की वेबसाइट, फेसबुक पेज समेत सोशल मीडिया में उपलब्ध करवाया गया है. 

डॉक्टर तुषार पटेल ने कहा कि दिवाली में लोग पटाके फोड़कर सेलिब्रेशन करते है, ऐसे में प्रदूषण भी बढ़ जाता है. जिसकी वजह से सांस के मरीज़ों को तकलीफ बढ़ती है. कोरोना में जिनके फेफड़ों पर ज्यादा असर हुआ था उनको इस दिवाली के दौरान खुद का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि गुजरात में धनतेरस के बाद से ही त्योहार के चलते छुट्टियों का माहौल रहता है. दिवाली, के दूसरे दिन नये साल का सेलिब्रेशन होता है, फिर भाईदूज से लेकर लाभ पंचमी तक लोग अपना धंधा व्यापार बंद ही रखते है.

Advertisement

इमरजेंसी केसों में बढ़ोतरी का अनुमान
तो दूसरी तरफ गुजरात में दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए 108 इमरजेंसी सेवा द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई है. पिछले कुछ साल के उपलब्ध डाटा के विश्लेषण के मुताबिक, त्योहार के दौरान इमरजेंसी केसों में बढ़ोतरी देखी जाती रही है. दिवाली पर मेडिकल इमरजेंसी के केस में 9.6 प्रतिशत, दिवाली के दूसरे दिन यानी की नये साल पर 23.30% और भाईदूज के दिन 22.24% की बढ़ोतरी का अनुमान व्यक्त किया गया है.

इस हालत में तमाम लोगों को 108 इमरजेंसी सेवा की सुविधा जल्द से जल्द मिल पाए ऐसी व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी कॉल्स पर त्वरित सपोर्ट के लिए तमाम कर्मचारी उपस्थित रहेंगे साथ ही में हॉटस्पॉट पर एंबुलेंस को तैनात रखा जाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement