आत्महत्या के इरादे से नदी में कूदा, 3 दिन तक झाड़ियों में लटका रह गया

अहमदाबाद में मानसिक रूप से बीमार एक शख्स ने आत्महत्या के लिए साबरमती नदी में छलांग लगा दी, लेकिन ये शख्स नदी के अंदर उगी हुई जंगली वनस्पति के बीच फंस गया.

Advertisement
झाड़ियों में फंसा शख्स झाड़ियों में फंसा शख्स

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 13 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

  • फायर बिग्रेड टीम ने शख्स को बचाया
  • शख्स नहीं बता पा रहा है घर का पता

अहमदाबाद में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. मानसिक रूप से बीमार एक शख्स ने आत्महत्या के लिए साबरमती नदी में छलांग लगा दी, लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था. ये शख्स नदी के अंदर उगी हुई जंगली वनस्पति के बीच फंस गया. तीन दिन तक फंसा रहा. आज किसी की नजर उस पर पड़ी. इसके बाद उसे बचा लिया गया.

Advertisement

खास बात है कि मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से शख्स ने मदद की गुहार भी नहीं लगाई. जिन लोगों ने उसे देखा, उन्हें लगा कि यह शख्स मछली पकड़ने आया होगा और फंस गया होगा. लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शख्स को जिंदा बाहर निकाल लिया है.

शख्स ने अपना नाम त्रिलोक सिंह नकुम बताया है. हालांकि, वह अपने घर का पता ठीक से बता नहीं पा रहा है. फिलहाल उसे साबरमती नदी के पास स्थित हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही आस-पास के इलाके में शख्स के परिजनों की तलाश की जा रही है.

पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोग नदी में फेंकी जाने वाली चीजों को लेने के लिए उतरते है. लोगों को भी यही लग रहा था कि ये शख्स नदी में मच्छली या फेंकी जाने वाली चीज लेने के लिए नदी में गया होगा, लेकिन जब उसे फंसा देखा तो आवाज लगाई. फायरब्रिगेड की टीम ने जंगली वनस्पती में फंसे इस शख्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement