अहमदाबाद के किराना स्टोर में लगी आग, चार लोगों की मौत

दुकान में आगे की तरफ किराना दुकान बनी थी और पीछे की तरफ दुकानदार का परिवार रहता था. जहां परिवार रहता था वहां किसी भी तरह का कोई वेंटीलेशन नहीं था.

Advertisement
अहमदाबाद के किराना स्टोर में लगी आग अहमदाबाद के किराना स्टोर में लगी आग

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

अहमदाबाद के एक किराना स्टोर में गैस लीकेज के चलते आग लग गई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मौत की वजह घुटन को बताया जा रहा है. अहमदाबाद के शास्त्रीनगर इलाके में वरदान टावर में सुबह अचानक आग लग गई. दरअसल ये आग टावर के नीचे बनी किराना दुकान में लगी थी, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

दुकान में आगे की तरफ किराना दुकान बनी थी और पीछे की तरफ दुकानदार का परिवार रहता था. जहां परिवार रहता था वहां किसी भी तरह का कोई वेंटीलेशन नहीं था. पुलिस के मुताबिक गैस लीक होने की वजह से आग लगी और दुकान का शटर बंद होने कि वजह से धुंआ बहार निकल सका और अंदर मौजूद लोगों की मौत हो गई.

हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई उसमें किराना स्टोर के मालिक, उनकी पत्नी, उनका भाई और उनका 4 साल का छोटा बच्चा भी शामिल है. फिलहाल एफएसएल ने इस पूरे मामले में आग की वजह को जानने के लिए सेंपल लिए हैं.

चश्मदीदों के मुताबिक जब दमकल की गाड़ी यहां पहुंची और उन्होंने घायलों को बाहर निकाला उस वक्त जलने की वजह से घायलों को ज्यादा चोट नहीं आई थी. ऐसा माना जा रहा है कि पुरी दुकान बंद होने और किसी भी तरह का वेंटीलेशन ना होने की वजह से घुटन से मौत हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement