कोरोना वारियर्स: शादी के चौथे ही दिन कॉल आया 'स्टाफ कम है', तुरंत ड्यूटी पर पहुंचीं डॉक्टर

अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में अपनी ड्यूटी के लिए पहुंची डॉ. आरती के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं गई है, लेकिन मेडिकल स्टाफ की कमी के चलते उन्हें अस्पताल अपनी ड्यूटी पर आना पड़ा है.

Advertisement
डॉक्टर आरती की शादी की तस्वीर डॉक्टर आरती की शादी की तस्वीर

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • कोरोना के समय मेडिकल स्टाफ की है भारी कमी
  • अस्पताल के एक डिपार्टमेंट में डॉक्टर हो गए संक्रमित
  • डॉ. आरती को ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया

देश में कोरोना की दूसरी लहर इतनी भयावह है कि अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की भी भारी कमी हो रही है, वैसे में मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर जितनी चिंता परिवार वाले करते हैं, उतनी ही कोरोना वारियर्स डॉक्टर भी कर रहे हैं.

ही एक कहानी है अहमदाबाद की डॉ. आरती की जो शादी के चौथे दिन ही कोरोना मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल पहुंच गईं. अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में अपनी ड्यूटी के पहुंची डॉ. आरती के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं गई है लेकिन उससे पहले ही उन्हें अस्पताल अपनी ड्यूटी पर आना पड़ा है. आरती के लिए इस महामारी के वक्त में अपनी खुशी से ज्यादा लोगों के चेहरे की मुस्कान अधिक मायने रखती है.

Advertisement

दरअसल शादी के तीसरे ही दिन अस्पताल से आरती को फोन गया कि अपने डाइटिशियन डिपार्टमेंट के छह साथी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिसके बाद डिपार्टमेंट में स्टाफ की कमी पड़ गई है. ये सुनने के बाद आरती ने पल भर भी इंतजार नहीं किया और वो सिविल अस्पताल में अपनी ड्यूटी के लिए पहुंच गईं.

कोरोना मरीज के साथ डॉ. आरती

दरअसल कोरोना मरीजों के लिए खाना भी बहुत महत्वपूर्ण रहता है, उनको ठीक करने के लिए न्यूट्रिशंस वाला खाना देना बेहद जरूरी है. आरती सिविल अस्पताल की डाइटिशियन हैं . पिछले 1 साल से आरती लगातार कोरोना मरीजों के बीच रहकर उनके खाने-पीने का ख्याल रख रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement