मां को खाना देने के बाद दुकान में सो गया बेटा, विमान गिरा और जलकर हो गई मौत... रोते पिता ने बयां किया दर्द

अहमदाबाद विमान हादसे का शिकार एक 16 वर्षीय लड़का आकाश भी हो गया. आकाश चाय की दुकान पर अपनी मां को दोपहर का खाना पहुंचाने गया था.

Advertisement
अहमदाबाद विमान हादसे में सुरेश कुमार के बेटे की भी गई जान अहमदाबाद विमान हादसे में सुरेश कुमार के बेटे की भी गई जान

विद्या / अतुल तिवारी

  • अहमदाबाद,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

अहमदाबाद विमान हादसे का शिकार एक 16 वर्षीय लड़का आकाश भी हो गया. आकाश चाय की दुकान पर अपनी मां को दोपहर का खाना पहुंचाने गया था. इसी दौरान विमान क्रैश हो गया. जिससे आकाश की दुकान में ही जलकर मौत हो गई. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मां भी दुकान में थी.  हादसे में बेटे को खोने वाले सुरेश कुमार ने अपना दर्द बयां किया है. 

Advertisement

मां को खाना देने के बाद दुकान में ही सो गया था आकाश

सुरेश कुमार ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि गुरुवार को मेरी पत्नी दुकान पर थी. मैं और मेरा बेटा घर पर थे. बेटा अपनी मां को खाना देने गया था. उसने अपनी मां को खाना खिलाया था और वहीं दुकान पर सो गया था. इसी बीच अचानक वहां प्लेन गिर गया . खबर लगते ही मैं भी वहां पर भागा. इस दौरान मैंने देखा कि मेरी दुकान के पास ही आग लगी हुई थी. मेरी पत्नी झुलस गई थी और इस वक्त वह अस्पताल में एडमिट है. लेकिन मेरा बेटा बच नहीं पाया.

यह भी पढ़ें: एअर इंडिया प्लेन क्रैश की ये 5 बातें गलत हो या सही, इन पर चर्चा जरूर होनी चाहिए

पहले तो हमने बेटे की तलाश की, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद हम अस्पताल गए. अस्पताल में बताया गया कि बच्चा पोस्टमॉर्टम में है. मेरी पत्नी बार-बार पूछ रही है कि बेटा कहां है? हमने पत्नी को नहीं बताया है कि बच्चा मर गया है. मेरी पत्नी को अभी कुछ और समय लगेंगे. इस हादसे से उबरने में. 

Advertisement

सीताबेन का भागते हुए वायरल हुआ था वीडियो

जिस वक्त विमान क्रैश हुआ था. उस वक्त एक सीताबेन को भागते हुए देखा गया था. जबकि पीछे आग और धुआं दिखाई दे रहा था. इस दौरान कई बाइक सवार और कार वाले भी भागते हुए नजर आए. जबकि कुछ कुत्तों को भी भागते हुए देखा जा सकता है. 

फिलहाल केंद्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के अलावा, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की एक टीम को अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना स्थल पर तैनात किया गया है. एनएसजी टीम राहत कार्यों में अन्य एजेंसियों की सहायता के लिए घटनास्थल पर है. आपको बता दें कि लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान - बोइंग 787 ड्रीमलाइनर - जिसमें 242 लोग सवार थे, गुरुवार दोपहर को हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघानीनगर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में लगभग 265 लोग मारे गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement