कच्छ विश्वविद्यालय में एबीवीपी के छात्रों ने चुनाव अधिकारी के चहरे पर पोती कालिख

कच्छ विश्वविघालय में मंगलवार को एबीवीपी के छात्रों की गुंडागर्दी लोगों ने देखी. अगले महीने होने वाले सीनेट चुनाव को लेकर आज एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि अगले महीने होने वाले छात्र चुनाव में से कई सारे छात्रों के नाम काट दिये गये हैं.

Advertisement
चुनाव अधिकारी के चेहरे पर पोती कालिख चुनाव अधिकारी के चेहरे पर पोती कालिख

अजीत तिवारी / गोपी घांघर

  • कच्छ,
  • 27 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

कच्छ विश्वविघालय में मंगलवार को एबीवीपी के छात्रों की गुंडागर्दी लोगों ने देखी. अगले महीने होने वाले सीनेट चुनाव को लेकर आज एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर हंगामा किया. एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि अगले महीने होने वाले छात्र चुनाव में से कई सारे छात्रों के नाम काट दिये गये हैं.

यही कारण है कि छात्र मंगलवार को यूनिवर्सिटी के चुनाव अधिकारी गीरीन बख्शी के पास पहुंचे. पहले तो छात्रों ने जमकर हंगामा किया फिर उनके मुंह पर कालिख पोती. हालांकि, चुनाव अधिकारी पर जो कालिख पोती गयी उसमें कुछ ज्वलनशील पर्दाथ होने कि वजह से बख्शी के चहरे पर जहां-जहां कालीख लगी वहां तेज जलन होने लगी. तेज जलन की शिकायत के कारण बख्शी को बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

साफ है कि जिस तरह छात्र चुनाव में एबीवीपी ने हंगामा किया उसने कई सवाल खड़े किये है. गुजरात में सरकार बीजेपी की है, ऐसे में एबीवीपी के जरीये जो आरोप लगाया गया है उसकी भी जांच होगी.

वहीं कुलपति सी बी जाडेजा ने इस घटना की निंदा की है. जाडेजा का कहना है कि छात्रों के जरीये किये गये इस हमले कि जानकारी पुलिस को फोन कर दी गयी. उन्होंने पहले से ही विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की एक बैठक बुलाई है. नियम के अनुसार, मामले में कानूनी कार्रवाई भी होगी. बताया जा रहा है कि इस पूरे घटनाक्रम में एबीवीपी के 15-20 छात्र शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement