PM मोदी के गढ़ में सेंध लगाएगी AAP, गुजरात में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

आम आदमी पार्टी ने अगले साल होनेवाले गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौ और 10 जुलाई को गुजरात जाकर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.

Advertisement
गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जगह तलाशेगी 'आप' गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जगह तलाशेगी 'आप'

अंकित त्‍यागी / गोपी घांघर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

आम आदमी पार्टी अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नौ और 10 जुलाई को गुजरात जाकर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे.

गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जगह तलाशेगी आप
आम आदमी पार्टी के उच्चस्चरीय सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात जाकर केजरीवाल उन्हें चुनौती देंगे. केजरीवाल और उनकी पार्टी का मानना है कि आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में बीजेपी सरकार गुजरात में कमजोर हो गई है. वहीं फिलहाल कांग्रेस किसी भी तरह से बीजेपी का सामना करने लायक नहीं है.

Advertisement

सोमनाथ से गुजरात यात्रा शुरू करेंगे केजरीवाल
'आप' नेता इस हालात का फायदा उठाने की तैयारी में है. इसलिए अगले महीने केजरीवाल गुजरात की यात्रा करेंगे. अपनी इस चुनावी यात्रा की शुरुआत वह नौ जुलाई को सोमनाथ मंदिर जाकर करेंगे. बताया जाता है कि केजरीवाल की इस यात्रा का आयोजन पार्टी यूनिट ने नहीं बल्कि कारोबारी समूहों ने किया है.

हार्दिक पटेल को था केजरीवाल का समर्थन
अपनी गुजरात यात्रा के दौरान केजरीवाल वहां विधानसभा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं. बीते दिनों केजरीवाल ने गुजरात में हुए पाटीदार आंदोलन को अपना समर्थन दिया था. उन्होंने गुजरात सरकार की ओर से हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिए जाने का विरोध भी किया था.

केजरीवाल के लिए चुनौतियों से भरा होगा 2017
केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए अगला साल यानी 2017 चुनावी तौर पर बहुत ही निर्णायक होने वाला है. दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर चुकी है. पार्टी ने अब गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.

Advertisement

बस आरोपों की राजनीति करती है आम आदमी पार्टी
गुजरात में आम आदमी पार्टी के सभी 182 सीट पर चुनाव लड़ने की बात पर बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ नौटंकी पार्टी है. उन्हें पब्लिक का काम करने में कोई रुचि नहीं है. उन्हें बस आरोपों की राजनीति करनी है.

कांग्रेस की बी टीम है 'आप': बीजेपी
गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में भी आई थी. सभी उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई थी. जिनके उम्मीदवार नर्मदा विरोधी मेधा पाटकर जैसे हों, गुजरात की जनता पर उनका कोई प्रभाव पड़ने वाला नहीं है. सोमनाथ दादा उन्हें सदबुद्धि दें और वे लोग झूठ बोलना बंद करें. यहां पाटीदार भी बीजेपी के साथ हैं और साथ ही रहेंगे. मैं समझता हूं कि 'आप' कांग्रेस की ही 'बी' टीम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement