सूरत निकाय चुनाव में सफलता का असर, AAP की नजर अब गुजरात विधानसभा चुनाव पर

गुजरात के सूरत में हुए निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को सफलता मिली, जिसके बाद अब पार्टी की नज़र गुजरात में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों पर है. 

Advertisement
सूरत में अरविंद केजरीवाल ने भी किया था रोड शो (फाइल फोटो: PTI) सूरत में अरविंद केजरीवाल ने भी किया था रोड शो (फाइल फोटो: PTI)

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • गुजरात के विधानसभा चुनाव पर AAP की नजर
  • सूरत निकाय चुनाव की सफलता से गदगद पार्टी

दिल्ली की सत्ता पर राज कर रही आम आदमी पार्टी अब अन्य राज्यों में अपने पैर पसारने की सोच रही है. बीते दिनों गुजरात के सूरत में हुए निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को सफलता मिली, जिसके बाद अब पार्टी की नज़र गुजरात में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों पर है. 

आम आदमी पार्टी की गुजरात यूनिट ने राज्य में सदस्यता अभियान का आगाज कर दिया है. इसी के तहत ज़ोन के हिसाब से मिलन समारोह का आयोजन हो रहा है. साथ ही पार्टी ने एक नंबर जारी किया है, जिसपर मिस्ड कॉल देकर लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं. 

आम आदमी पार्टी के गुजरात चीफ गोपाल इतालिया का कहना है कि गुजरात में हाल में हुए चुनावों ने 21वीं सदी की राजनीति को जन्म दिया है. ऐसे में यही सही वक्त है, जब यहां पर पार्टी का विस्तार किया जाए. गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में हम दिल्ली मॉडल पर काम करेंगे, जहां लोगों को जरूरत की चीज़ें मुहैया कराने के साथ विकास पर फोकस होगा.

आपको बता दें कि सूरत निकाय चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपने संगठन में कुछ बदलाव भी किए हैं. अब पार्टी ने मनोज सोरथिया को पार्टी का गुजरात संगठन महामंत्री बनाया है, वहीं राम धदूक को साउथ जोन का संगठन मंत्री बना दिया गया है. 

गौरतलब है कि सूरत निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कुल 27 सीटें जीती और इसी के साथ वह यहां पर मुख्य विपक्षी दल बन गई है. यही कारण है कि AAP खुद को कांग्रेस के विकल्प के तौर पर आगे बढ़ाने की जुगत में है. नतीजों के बाद खुद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो किया था. 

दिल्ली से बाहर आम आदमी पार्टी लगातार चुनाव लड़ती आ रही है. पंजाब-गोवा जैसे राज्यों में पार्टी को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. वहीं, 2022 की बात करें तो पार्टी गुजरात के अलावा उत्तर प्रदेश के चुनावों पर भी नज़र गढ़ाए हुए है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement