गिर के शेरों पर वायरस अटैक, 19 दिनों में 21 की मौत

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अमरेली जिले के दलखनिया रेंज में 19 सितंबर तक 11 शेरों की मौत हुई थी. जबकि 20 से 30 सितंबर तक 10 और शेरों की मौत इलाज के दौरान हो गई.

Advertisement
एशियाई शेर (फाइल फोटो) एशियाई शेर (फाइल फोटो)

विवेक पाठक / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद ,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

एशियाई शेरों के एकमात्र आश्रय गुजरात के गिर वन अभ्यारण में शेरों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिर में पिछले 19 दिनों में 21 शेरों की मौत हो चुकी है.

शेरों की ये मौतें अमरेली जिल में गिर पूर्व के धारी इलाके स्थित डलखानिया रेंज और जसाधार रेंज में हुई है. वनविभाग ने बीमार शेरों को रेस्क्यू कर जूनागढ़ के जसाधार ऐनिमल सेंटर में इलाज के लिए भी भेजा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 7 शेर मृत हालत में जंगल में मिले थे, जबकि 14 शेरों की मौत ट्रीटमेंट के दौरान हो गई.

Advertisement

मृत शेरों के नमूनों को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी (एनआईवी) भेजा गया है, जहां से चार शेरों की रिपोर्ट आ चुकी है. एनआईवी ने चार शेरों में वायरस और छह में प्रोटोजोआ संबंधी संक्रमण पाया है. वहीं वनविभाग देश के अलग-अलग चिड़ियाघरों से विशेषज्ञों की भी राय ले रहा है. दूसरी तरफ इस संक्रमण से शेरों को बचाने के लिए अमेरिका से वैक्सीन भी मंगवाई गई है.

गौरतलब है कि, इससे पहले राज्य सरकार यह दावा कर रही थी कि इन शेरों की मौत की वजह उनके बीच हो रही वर्चस्व की लड़ाई है. हालांकि अब रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हो गया है कि इस इलाके में कुछ ऐसे वायरस हैं जो शेरों की मौत की वजह बन रहे हैं.

अभ्यारण में संक्रमण की वजह से शेरों को 50 किमी दूर एनिमल सेंटर ले जाया जा रहा है. वहीं 21 शेरों की मौत को लेकर पशु एवं पर्यावरण प्रेमी काफी नाराज हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का कहना है कि शेरों की मौत बेहद गंभीर मुद्दा है और इसकी जांच के लिए दिल्ली और पुणे से चिकित्सकों की टीम आई है. उन्होंने कहा कि शेरों को बचाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है. वहीं इस मामले में संबंधित अधिकरियों की भी जांच जारी है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उचित कदम उठाया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement