Advertisement

गुजरात

Gandhinagar Railway Station Hotel: रेलवे स्टेशन पर 300 रूम का फाइव स्टार होटल, जानें खासियत

गोपी घांघर
  • गांधीनगर,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST
  • 1/8

गुजरात के गांधीनगर में ऐसा रेलवे स्टेशन (Gandhinagar railway station) बना है जैसा अभी तक देश में कहीं और नहीं बना होगा.  इस रेलवे स्टेशन में कई आधुनिक सुविधाएं हैं. यहां अलग से प्रार्थना रूम और बेबी फीडिंग रूम बनाया गया है. 

  • 2/8

आधुनिक सुविधाओं के साथ ही प्राथमिक उपचार के लिए एक छोटा सा अस्पताल बनाया गया है. सबसे खास बात ये है कि रेलवे स्टेशन फाइव स्टार होटल के नीचे बना है. फाइव स्टार होटल में पहुंचने के लिए स्टेशन के अंदर से ही एक गेट तैयार किया गया है. 

  • 3/8

स्टेशन के अंदर बने इस गेट की मदद से यात्री ट्रेन से उतर कर सीधे होटल में पहुंच सकेंगे. फाइव स्टार बिल्डिंग के नीचे मुख्य प्रवेश द्वार के पास टिकट विंडो के पास ही लिफ्ट और एस्कलेटर लगाया गया है, जिससे लोगों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
 

Advertisement
  • 4/8

स्टेशन परिसर पर बनी नई बिल्डिंग में एंट्री गेट, बुकिंग, लिफ्ट-एस्कलेटर, बुक स्टॉल, खाने-पीने के स्टॉल समेत सभी सुविधए हैं. वहीं, यहां बनी दिवारों पर गुजरात के अलग अलग मोन्युमेन्ट की तस्वीर भी बनाई गई हैं. जिसमें रेलवे स्टेशन के अंदर बनी अयोध्या के राम मंदिर की तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है.

  • 5/8

रेलवे स्टेशन के ऊपर की साइड पर 300 रूम का एक फाइव स्टार होटल बनाया गया है, जो होटल लीला ग्रुप के जरिए चलाया जाएगा. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर बनी इस फाइव स्टार होटल की खास बात ये भी है कि ये गांधीनगर की सबसे ऊंची बिल्डिंग है. 

  • 6/8

इस बिल्डिंग से लोग पूरे गांधीनगर, महात्मा मंदिर और विधानसभा को एक ही लाइन में देख पाएंगे. यहां से महात्मा मंदिर और दांडी कुटीर पैदल जा सकते हैं.
 

Advertisement
  • 7/8

भारतीय रेलवे को एक नया आयाम देने के पीएम मोदी के विजन की शुरुआत गुजरात के गांधीनगर रेलवे स्टेशन से हुई है.
 

  • 8/8

इस रेलवे स्टेशन पर बने पांच सितारा होटल (Five Star Hotel) से लोगों को बहुत फायदा होगा. यहां आने वाले लोगों को होटल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
 

Advertisement
Advertisement