दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिल्ली के सीमापुरी इलाके ने एक घर की तलाशी ली जहां एक संदिग्ध बैग मिला है. माना जा रहा है कि इसमें IED हो सकता है. बताया जा रहा है कि जिस कमरे से बैग मिला है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रह रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं. बैग मिलने के बाद NSG को भी बुलाया गया है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A suspicious bag has been recovered from a house in Delhi's Seemapuri area. A bomb squad and Delhi Police Special Cell are at the spot and examining the contents of the bag.