दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि ये कार्रवाई अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर की जा रही है. इस कार्रवाई में इलाके की जामा मस्जिद के सामने भी बुलडोजर चला. वहीं मंदिर पर एक्शन होने के आसार से पहले ही लोगों ने बचाने की कोशिश कर दी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है. लेकिन इससे इलाके के कुछ लोगों में गुस्सा है. उनका कहना कि मस्जिद पर एक्शन लिया गया तो मंदिर तक आते-आते क्यों रुक गए. देखें मौके का वीडियो.