दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली को ऐसे मशीन की जरूरत है, जो खुद ही ऑक्सीजन का प्रोडक्शन कर सके. ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर वही काम करता है. दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लगाए गए हैं, जिनमें मौजूद इंडिकेटर्स से इशारा करते हैं कि कितना ऑक्सीजन अभी बचा है. राजधानी में डिमांड और सप्लाई में बड़ा गैप आ चुका है, ऐसे में छोटे और बड़े सभी अस्पातालों की मजबूरी हो गई है कि वे ऑक्सीजन प्लांट लगाएं. देखें वीडियो.